CAT Result 2024: कैट परीक्षा 2024 परिणाम का इंतजार, ऐसे iimcat.ac.in पर करें चेक
- CAT result 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2024 परीक्षा के परिणाम का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। कैट 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
IIMCAT Result 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2024 परीक्षा के परिणाम का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। आईआईएम कोलकाता जल्द ही कैट 2024 परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। कैट 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
कैट 2024 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, कैट रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार की फोटोग्राफ, कैटेगरी, कैट स्कोर, ओवरऑल पर्सेंटाइल सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी। जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान से चेक करना चाहिए। कैट परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया गया था। कैट 2024 परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले वर्ष कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था और जिसके 25 दिन बाद 21 दिसंबर को परिणाम जारी किया गया था।
कैट परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट प्रोग्राम जैसे एमबीए में एडमिशन के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने वालों के लिए, 21 आईआईएम और 1000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-आईआईएम बी स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM आईआईटी मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS आईआईटी दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।
IIM CAT Result 2024: आईआईएम कैट 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए CAT 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
5. अब आप CAT 2024 स्कोर कार्ड पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे।
6. अब आप इसके बाद CAT 2024 स्कोर कार्ड का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।