CAT Answer Key : कुछ देर में जारी होगी कैट आंसर-की, IIM समेत 1000 से ज्यादा बी-स्कूलों में होगा दाखिला
- CAT परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 3 दिसंबर शाम 6 बजे से 5 दिसंबर रात 11.55 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
कैट 2024 परीक्षा की आंसर-की आज 3 दिसंबर को जारी होगी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी 3 दिसंबर शाम 6 बजे से 5 दिसंबर रात 11.55 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। कैट परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित हुई थी। एमबीए करने वालों के लिए 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो कैट स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-आईआईएम बी-स्कूलों में एएमएस दिल्ली, SJMSoM आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, DoMS आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई शामिल हैं।
इस वर्ष कैट एग्जाम के लिए 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 2.93 लाख उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे। ओवरऑल उपस्थिति 89 फीसदी थी। 2.93 लाख उम्मीदवारों में से करीब 1.07 लाख महिलाएं और 1.86 लाख पुरुष उम्मीदवार है। इनमें 5 ट्रांसजेंडर भी हैं।
विषय विशेषज्ञ आंसर-की पर आई आपत्तियों को वेरिफाई करेंगे और यदि कोई परिवर्तन हुआ है तो उसके साथ कैट 2024 की फाइनल आंसर-की जारी करेंगे। फाइनल आंसर-की के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा। परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी करने की उम्मीद है।
कैट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से 20 सितंबर 2024 तक चली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।