Hindi Newsकरियर न्यूज़CAT Answer Key 2024 : IIM CAT answer key to be released soon at iimcat ac in know how to check

CAT Answer Key : iimcat.ac.in पर 3 दिसंबर को जारी होगी कैट परीक्षा की आंसर-की

  • CAT Answer Key 2024: कैट 2024 परीक्षा की आंसर-की 3 दिसंबर को जारी होगी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

कैट 2024 परीक्षा की आंसर-की 3 दिसंबर को जारी होगी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी 3 दिसंबर शाम 6 बजे से 5 दिसंबर रात 11.55 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आंसर-की देखकर अभ्यर्थी अपने मार्क्स का अनुमान लगा सकेंगे। कैट परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित हुई थी। एमबीए करने वालों के लिए 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो कैट स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-आईआईएम बी-स्कूलों में एएमएस दिल्ली, SJMSoM आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, DoMS आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई शामिल हैं।

इस वर्ष कैट एग्जाम के लिए 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 2.93 लाख उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे। ओवरऑल उपस्थिति 89 फीसदी थी। 2.93 लाख उम्मीदवारों में से करीब 1.07 लाख महिलाएं और 1.86 लाख पुरुष उम्मीदवार है। इनमें 5 ट्रांसजेंडर भी हैं।

विषय विशेषज्ञ आंसर-की पर आई आपत्तियों को वेरिफाई करेंगे और यदि कोई परिवर्तन हुआ है तो उसके साथ कैट 2024 की फाइनल आंसर-की जारी करेंगे। फाइनल आंसर-की के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा। परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी करने की उम्मीद है।

कैट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से 20 सितंबर 2024 तक चली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें