Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CAT 2024 registration ends tomorrow on 13 september register for cat 2024 exam on iimcatacin

CAT 2024 Registration: कल 13 सितंबर, 2024 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख, अभी करें रजिस्टर

  • CAT 2024 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2024 है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को iimcat.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:05 AM
share Share

CAT 2024 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 13 सितंबर, 2024 को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। इसलिए अगर आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अभी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। CAT 2024 परीक्षा का आयोजन नवंबर, 2024 में किया जाएगा।

CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको ईमेल पर भेजी गई अपनी CAT आईडी डालकर फॉर्म भरना होगा।

4. इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक और पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी।

5. इसके बा आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

6. अब आपको अपने लिए आईआईएम इंस्टीट्यूट, कोर्सेज और टेस्ट सिटी को सिलेक्ट करना होगा।

7. अब आप ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा कर दीजिए।

8. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए।

CAT 2024 रजिस्ट्रेशन का डायरेक्ट लिंक

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार CAT के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए [अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)  कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंक 45% निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर में है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न 

CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे,  (1) डाटा इंटरप्रिटेशन, (2) वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और (3) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल 2024 कैट प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसमें कुल 198 अंक होंगे।

बता दें, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने वालों के लिए, 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें