Hindi Newsकरियर न्यूज़CAT 2024 exam tips and strategies for students to prepare

CAT 2024 Tips: CAT परीक्षा के लिए इन टिप्स को फॉलो कीजिए, अपनी तैयारी को कीजिए बेहतर

  • CAT 2024 exam tips and strategies: CAT 2024 की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को बहुत सारी टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे वे कम समय में अच्छे से CAT परीक्षा की तैयारी कर सकें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 04:47 PM
share Share

CAT 2024 exam tips and strategies: एमबीए में एडमिशन लेने के लिए तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए CAT परीक्षा में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में CAT 2024 की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को बहुत सारी टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे वे कम समय में अच्छे से CAT परीक्षा की तैयारी कर सकें।

आखिरी समय में कैंडिडेट को पढ़ाई करने की दक्षता को अधिकतम करने और महत्वपूर्ण विषयों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह समय अपनी रणनीति को तेज करने, अपने रिवीजन को सुव्यवस्थित करने और यह सुनिश्चित करने का है कि हर मिनट सफलता प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अंतिम चरण में अपनी तैयारी को प्रभावशाली बनाए और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार करें।

1. प्रमुख विषयों को प्रिफरेंस दें- कैंडिडेट मुख्य विषयों को अच्छे से परीक्षा के लिए तैयार कर लें जैसे- क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, डाटा इंटरप्रिटेशन, वर्बल एबिलिटी और जनरल नॉलेज आदि। महत्वपूर्ण विषयों की गहराई (अच्छे) से पढ़ाई करें जो आपको परीक्षा में एक अच्छा उत्तर लिखने में मदद करेंगे।

2. पुराने सालों के प्रश्नपत्र को हल करें- पुराने साल के प्रश्नपत्र हल करने से कैंडिडेट को यह आइडिया हो जाता है कि उन्हें किस प्रकार प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा और किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र को हल करने से तैयारी और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है।

3. नए विषयों को पढ़ने से ज्यादा ध्यान पुराने टॉपिक के रिवीजन पर दें-

कैंडिडेट को परीक्षा के आखिरी समय में नए विषयों को पढ़ने के बजाय अपना ध्यान ज्यादातर पुराने टॉपिक का रिवीजन करने पर देना चाहिए। टॉपिक को अच्छे से पढ़ने के लिए अपने नोट्स से रिवीजन कीजिए।

4.शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड का इस्तेमाल- कैंडिडेट रिवीजन करने के लिए शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें, जिससे वे आसानी से कम समय में ज्यादा टॉपिक का रिवीजन कर सकें। फ्लैशकार्ड की सहायता से कैंडिडेट छोटे और आसान नोट्स रिवीजन के लिए बना सकते हैं।

5. मॉक टेस्ट सीरीज- स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को चेक करने के लिए परीक्षा से कुछ समय पहले मॉक टेस्ट जरूर दें। जिससे वे अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे। जिससे वे अपनी गलतियों को सुधार सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें