CAT 2024: कैट के लिए 3.3 लाख ने कराया रजिस्ट्रेश, एग्जाम सेंटर पर लगेंगे मोबाइल जैमर
- आने वाली 24 तारीख में कॉमन एडमिशन टेस्ट होने वाला है। इसके सुरक्षात्मक उपायों में आईआईएम शायद पहली बार कई एग्जाम सेंटरों में मोबाइल जैमर्स का इस्तेमाल कर रहा है।
आने वाली 24 तारीख में कॉमन एडमिशन टेस्ट होने वाला है। इसके सुरक्षात्मक उपायों में आईआईएम शायद पहली बार कई एग्जाम सेंटरों में मोबाइल जैमर्स का इस्तेमाल कर रहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार के मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि कैट एग्जाम तीन सेशन में आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस एग्जाम में 3.29 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल से थोड़ा सा अधिक है। पिछले साल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पिछले साल 2023 में रजिस्ट्रेशन अचानक से बढ़े थे और पहली बार तीन लाख का आंकड़ा पार किया था। लेकिन पिछले साल आवेदन करने की तुलना में सिर्फ 2.88 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठे थे।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 24 नवंबर को तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में होगा। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी ´पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे और अंतिम पाली शाम 4:30 से शाम 6:30 बजे तक होगी। आपको बता दें कि कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है। आईआईएम और अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है।
आईआईएम कोलकाता ने इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट (iimcat.ac.in) के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सरकार की ओर से जारी मूल और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दें कि CAT 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से 20 सितंबर 2024 तक चली थी। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए 27 सितंबर से 30 सितंबर तक एडिट विंडो खोली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।