Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement: MBA students JMI Jamia got placement in Dubai company good salary package jobs offer

Campus Placement : जामिया के चार MBA छात्रों का दुबई की कंपनी में प्लेसमेंट, मिला शानदार सैलरी पैकेज

  • जामिया के एमबीए छात्रों का दुबई की कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इन छात्रों को 24.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल छात्रों को तैयार करने के लिए मॉक ग्रुप डिस्कशन आयोजित करके उन्हें प्रशिक्षित कर रहा था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताTue, 24 Sep 2024 08:19 AM
share Share

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चार छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर दुबई की एक कंपनी ने किया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी) को दुबई स्थित प्रमुख रिटेल ब्रांड होमसेंटर की ओर से प्रबंधन अध्ययन विभाग से चार एमबीए छात्रों के चयन के बारे में घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इन छात्रों को 24.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल की मानद निदेशक प्रो. रहेला फारूकी ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल छात्रों को तैयार करने के लिए मॉक ग्रुप डिस्कशन आयोजित करके उन्हें प्रशिक्षित कर रहा था।

आईआईटी दिल्ली में छात्रों ने लेखन के गुर सीखे

आईआईटी दिल्ली परिसर में लेखकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लेखक और पुस्तक प्रेमी एकत्र हुए और पुस्तक लेखन की बारीकियों, एक अच्छे प्रकाशक को खोजने की प्रक्रिया और अंतत पुस्तक के सफल विपणन पर चर्चा की गई। इस बैठक का आयोजन प्रो. शंकर सहाय सहित कई लेखकों ने किया। इन सभी लेखकों ने अपनी पुस्तकों के साथ भाग लिया, जो विभिन्न शैलियों जैसे कि कथा साहित्य, गैर-कथा साहित्य, लघु कहानियां, जासूसी थ्रिलर, प्रेम कहानियां, प्रौद्योगिकी, खेल, कल्पना आदि से जुड़ी थी।

आईपीयू में बीएससी- एमएससी दोहरी डिग्री प्रोग्राम में 30 सितंबर तक आवेदन

आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी- एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम(सीईटी कोड 137) में दाखिले के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के अलावा फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ की मेरिट के आधार पर भी दाखिले दिए जाएंगे।

इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट ipu.admissions.nic.in और ipu.ac.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें