Hindi Newsकरियर न्यूज़CA exams 2025: The postponed CA exams will now be held from May 16 to 24 according to ICAI

ICAI CA: स्थगित सीए परीक्षा की नई डेट जारी, 16 से 24 मई तक होगी परीक्षा

ICAI CA exams 2025 : देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर सीए की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। ये परीक्षाएं पहले 9 मई से 14 मई तक के लिए निर्धारित की गयी थीं। संस्थान द्वारा स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाSat, 10 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
ICAI CA: स्थगित सीए परीक्षा की नई डेट जारी, 16 से 24 मई तक होगी परीक्षा

ICAI CA exams 2025, आईसीएआई: देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर सीए की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। संस्थान द्वारा स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी गई हैं। स्थगित की गयी सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)’ ने शनिवार की रात यह घोषणा की। ये परीक्षाएं पहले 9 मई से 14 मई तक के लिए निर्धारित की गयी थीं। आईसीएआई ने इसी सप्ताह के प्रारंभ में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।

स्थगित सीए परीक्षा की नई डेट जारी, 16 से 24 मई तक होंगी परीक्षा: आईसीएआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘देश में सुरक्षा स्थिति के घटनाक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षाएं, जो पहले 9 से 14 मई तक आयोजित होने वाली थीं, अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी।’’

समय में कोई बदलाव नहीं: सूचना के अनुसार, आईसीएआई ने बताया कि परीक्षा के केंद्रों व समय में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। पूर्व में निर्धारित केंद्रों और समय (दोपहर 2 बजे से शाम 5 और 6 बजे तक) के अनुसार परीक्षा होगी।

CA exams 2025

आधिकारिक सूचना में यह भी शामिल है कि मई सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को होनी निर्धारित हैं ।

सीए की परीक्षा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा भारत से बाहर भी 9 विदेशी शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सीए की परीक्षा कुवैत, बहरीन, मस्कट, थिंपू (भूटान), अबु धाबी, रियाद (सऊदी अरब), दोहा, काठमांडु व दुबई में भी आयोजित की जाती हैं।

सीए परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडीडेट्स को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलह दी जाती है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें