BTEUP Toppers List : सेमेस्टर में शुभम और वार्षिक परीक्षा में इकरा खान ने किया टॉप, देखें लिस्ट
- BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर घोषित कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं।
BTEUP Result 2024: बीटीईयूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार दोपहर जून 2024 में आयोजित सम-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया। ये परीक्षाएं 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर कराई गईं। सेमेस्टर परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 60.06 फीसदी रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24 फीसदी रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3 फीसदी छात्र और 42 फीसदी छात्राएं सफल हुईं।
यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
सेमेस्टर परीक्षा, जून 2024
रैंक 1 - शुभम वर्मा, सावित्री बाईफुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ - 86.13 प्रतिशत अंक
रैंक 2 - आकाश कुमार मौर्या, एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी - 85.74 प्रतिशत अंक
रैंक 3- अजय कुमार , एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी - 84.95 प्रतिशत अंक
वार्षिक परीक्षा
रैंक 1 - इकरा खान , सागर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फिरोजाबाद - 82.96 प्रतिशत अंक
रैंक 2 - अंजली यादव , राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, प्रयागराज ,
रैंक 3- मरियम फातिमा , इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च, उन्नाव , 82.26 प्रतिशत अंक
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग में शामिल 284 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में शून्य अंक दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।