BTEUP Result 2024 OUT, Direct Link : बीटीईयूपी रिजल्ट जारी, सेमेस्टर परीक्षा में 60 और वार्षिक में 41 प्रतिशत पास
- BTEUP Result 2024 : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ( बीटीईयूपी ) ने सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
BTEUP Result 2024 : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ( बीटीईयूपी ) ने सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पॉलीटेकनिक सेमेस्टर परीक्षा में 60.06 परसेंट छात्र सफल रहे हैं। वार्षिक परीक्षा में 41.24 परसेंट छात्र सफल हुए है। फार्मसी में फिरोजाबाद की इकरा खान 82.97 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। राजकीय पॉलीटेकनिक आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। 284 छात्रो का रिजल्ट रोक गया है।
BTEUP Result 2024 : यूं चेक करें रिजल्ट
- bteup.ac.in पर जाएं।
- Result टैब पर क्लिक करें।
- सेमेस्टर सेलेक्ट करें और रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Direct Link
इससे पहले बीटीईयूपी ने मुख्य जून परीक्षाओं और बैक पेपर्स के परिणाम जारी किए थे, जिसमें दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए टूल और मोल्ड मेकिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा शामिल था। 28 जून से 20 जुलाई, 2023 के बीच इन परीक्षाओं में लगभग 2 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।