Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech vacant seats : lateral entry btech BPharma MCA admission in aktu on CUET score is up to 16th october

CUET स्कोर से BTech, BPharma और MCA दूसरे वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन 16 तक, 51 सीटें खाली

  • एकेटीयू में लेटरल एंट्री से बीटेक या बीई, बीफार्मा और एमसीए दूसरे वर्ष में दाखिले के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSat, 12 Oct 2024 11:44 AM
share Share

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक या बीई, बीफार्मा और एमसीए दूसरे वर्ष में दाखिले के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एकेटीयू की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि संबद्ध सरकारी व सरकारी स्ववित्तपोषित संस्थानों में खाली सीटों पर स्पेशल काउंसलिंग फिजिकल मोड में होगी। बीफार्मा व बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश वाया सीयूईटी यूजी के जरिए होगा। सीयूईटी पीजी के तहत एमसीए लेटरल में दाखिले होंगे। फिजिकल रिपोर्टिंग, सीट आवंटन 22 को होगा।

लेट्रल इंट्री से यहां प्रवेश बीफार्मा द्वितीय वर्ष में 12 सीटें रिक्त हैं। इसमें एकेटीयू के फार्मेसी संकाय में नौ और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन सीट हैं। जबकि बीई या बीटेक द्वितीय वर्ष में 25 सीटें हैं।

जानकारी के अनुसार जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कारपेट टेक्नोलॉजी भदोही में पांच, केएनआईटी सुल्तानपुर में इलेक्ट्रिकल की एक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की एक, प्रतापगढ़ में मैकेनिकल की दो, बिजनौर में आईटी की एक, सोनभद्र में माइनिंग की तीन और यूपीटीटीआई कानपुर में मैन मेड फाइबर टेक्नोलॉजी की छह समेत अन्य सीटें रिक्त हैं।

यूपीआईडी नोएडा समेत अन्य में सीटें खाली

बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस) पाठ्यक्रम की यूपीआईडी नोएडा में 24, यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड रिसर्च में अखिल भारतीय स्तर पर 17 और राज्य स्तर पर 90 सीटें खाली हैं। जबकि एमबीए की बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झांसी में 59, एकेटीयू के मैनेजमेंट संकाय संकाय में 11, आईईटी लखनऊ में दो और यूपीआईडी नोएडा में अखिल भारतीय स्तर पर नौ व राज्य स्तर पर 60 सीटें रिक्त हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें