BTech : इंजीनियरिंग की खाली 3300 से ज्यादा सीटों पर कल से होगा दाखिला, यहां देखें अहम तिथियां
- बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त 3312, डेयरी व सीआईपीईटी के 104 रिक्त सीटों पर एडमिशन 23 अक्टूबर से शुरू होगा। नामांकन के लिए बीसीईसीईबी कार्यालय में पहुंचना होगा।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन तिथि भी जारी कर दी है। राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में रिक्त 3312, डेयरी व सीआईपीईटी के 104 रिक्त सीटों पर एडमिशन 23 अक्टूबर से शुरू होगा।
बीसीईसीईबी ने कुल 3416 रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए कैटोगरी वाइज काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग तिथि व अलग-अलग समय पर बुलाया है। स्पेशल राउंड के तहत एडमिशन 23 से 25 अक्टूबर तक ऑफलाइन होगा। नामांकन के लिए बीसीईसीईबी कार्यालय में पहुंचना होगा। बीसीईसीईबी ने कहा है कि खाली सीटों की संस्थानवार, पाठ्यक्रमवार, कोटिवार विवरणी साक्षात्कर के पूर्व पर्षद के वेबसाइट पर देख लें। सीटों की स्थिति प्रत्येक दिन नामांकन के बाद अपडेट होता रहेगा।
ईडब्ल्यूएस कोटि के सभी अभ्यर्थियों का संशोधित मेरिट लिस्ट जारी
बीसीईसीईबी ने इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए जारी ईडब्ल्यूएस कोटि के सभी अभ्यर्थियों की स्पेशल काउंसिलिंग के लिए जारी मेरिट लिस्ट रद्द कर कर नई सूची जारी की गयी है। बीसीईसीईबी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस कोटि के 69 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इस अभ्यर्थियों को पुन: मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। इस कारण नया मेरिट लिस्ट जारी किया गया है। इन श्रेणी के अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर को एडमिशन के लिए उपस्थिति होना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।