Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़btech vacant seats and mca admission from today in LU bpharma admission from today also

BTech और MCA की 100 खाली सीटों पर एडमिशन आज, BPharma में दाखिले के लिए भी करें एप्लाई

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए शनिवार को काउंसलिंग होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है। यूपीटीएसी से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू ने अपने स्तर से दाखिले लेने का निर्णय लिया था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 02:58 AM
share Share

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीटेक और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए शनिवार को काउंसलिंग होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर प्रवेश प्रक्रिया कराई जाएगी। इस संबंध में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी के डीन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीन प्रो. एके सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू ने अपने स्तर से दाखिले लेने का निर्णय लिया था। विवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर आवेदन पत्र अपलोड किया गया था। अभ्यर्थियों ने सीधे प्रवेश के लिए डीन कार्यालय में आवेदन पत्र भी जमा कर दिए थे।

इस बारे में डीन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा किए थे। उन्हें शामिल करते हुए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसके आधार पर शनिवार को काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। डीन के अनुसार बीटेक में 62 और एमसीए की 38 रिक्त सीटें हैं।

प्रवेश के लिए ऑनलाइन जमा करनी होगी फीस

डीन प्रो. एके सिंह के मुताबिक सात सितंबर को काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए नवीन परिसर स्थित इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

बीफार्मा में प्रवेश के लिए आवेदन आज से आरंभ

बीफार्मा पाठ्यक्रम की सभी सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन की शुरुआत शनिवार से होगी। वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय की गई है। प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने यह जानकारी दी। अधिक जानकारी के लिए छात्र और छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें