Hindi Newsकरियर न्यूज़Btech vacant seats : 3400 vacant btech seats in 38 bihar engineering colleges without jee main score UGEAC and BCECE PCM

BTech : 38 कालेजों में इंजीनियरिंग की 3400 सीटें खाली, JEE Main जरूरी नहीं, 16 अक्टूबर तक मौका

  • बिहार के 38 इंजीनियरिंग कालेजों में करीब 3400 सीटें खाली रह गई हैं। बीसीईसीईबी ने अपना पोर्टल खोल दिया है। अब इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताMon, 14 Oct 2024 07:39 AM
share Share

बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर एडमिशन की कवायद आरंभ हो गई है। इसके लिए बीसीईसीईबी ने अपना पोर्टल bceceboard.bihar.gov.in खोल दिया है। इसमें राज्य के 38 इंजीनियरिंग कालेजों में करीब 3400 सीटें खाली रह गई है। अब इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक पर्षद के पोर्टल पर आनलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे। सबसे पहले इन कालेजों में नामांकन पर्षद की ओर से जेईई मेन के आएं स्कोर के आधार पर लिया गया था। इसके बाद खाली सीटों पर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप वाले विद्यार्थियों से आवेदन प्रक्रिया पूरी करवाई थी।

इसके आधार इंजीनिरिंग कालेजों के 13 हजार 675 सीटों में से करीब 34 सौ सीटें खाली रह गई है। इसके लिए पर्षद 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। इसमें फ्रेश विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद फार्म में सुधार 17 अक्टूबर को किया जा सकेगा। 19 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसी दिन नामांकन तिथि भी जारी की जाएगी।

दूसरी तरफ पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप ( BCECE-2024 - UGEAC , BCECE [PCM , PCMB GROUP)-2024) के विद्यार्थी मेधा सूची के अनुसार सीट आवंटन कर एडमिशन लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जेईई मेन 2024 में शामिल सभी पात्रता-प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों जिन्हें नीट स्कोर प्राप्त है वो भी आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें