Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech UP CM Yogi will give certificates to 500 BTech students efforts for campus placements jobs also

BTech के 500 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे सीएम योगी, कैंपस प्लेसमेंट दिलाने की भी होगी कोशिश

  • डीडीयू में 21 सितंबर को सैमसंग इनोवेशन कैंपस द्वारा प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीडीयू और आईटीएम के बीटेक के 500 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। इसके लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरTue, 17 Sep 2024 06:17 AM
share Share

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 21 सितंबर को सैमसंग इनोवेशन कैंपस द्वारा प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीडीयू और आईटीएम के बीटेक के 500 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। डीडीयू में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. उमेश यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग संस्थान के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘स्वदेश’ संस्था द्वारा चार कोर्स एआई, बिग डाटा, आईओटी और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग का संचालन किया गया था। प्रशिक्षण के बाद आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सैमसंग इनोवेशन कैंपस (एसआईसी) कार्यक्रम का प्रमाणपत्र वितरित किया जाएगा। इनमें 300 विद्यार्थी डीडीयू और 200 आईटीएम के हैं।

सीएम योगी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति के लिए अपनी सहमति दे दी है। इस योजना के तहत इन विद्यार्थियों को न सिर्फ इंटरव्यू के लिए तैयार किया जाएगा बल्कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

प्रो. उमेश यादव ने बताया कि प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। उनके अलावा सैमसंग इंडिया से सीएसआर एंड कॉरपोरेट संचार के प्रमुख शुभम मुखर्जी, सार्वजनिक मामलों के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल और डीजीएम सीएसआर समरेन्द्र बेहरा भी उपस्थित रहेंगे। इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया से ईएसएससीआई की सीईओ डॉ. अभिलाषा गौर, स्ट्रेटेजिक पार्टनर वीपी सरोज आपटो, प्रोजेक्ट हेड एकांश राज भी उपस्थित रहेंगे।

जिले के तीन शिक्षकों को एडुलीडर्स कर्मयोगी अवार्ड

गोरखपुर। जिले के तीन शिक्षकों प्रभात त्रिपाठी, कृपा शंकर यादव और शालिनी चौधरी को शिक्षण में उनके नवाचार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए एडुलीडर्स कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सोमवार को नोएडा में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया, जिसे आरआर ग्लोबल और हेमा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में देशभर के 300 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यूपी के 75 जनपदों के शिक्षकों में से कुल 87 शिक्षकों को विशेष रूप से चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें