Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech students will now be able to take minor degree in many subjects option of lateral exit after sixth semester

बीटेक छात्र कई विषयों में अब ले सकेंगे माइनर डिग्री, छठे सेमेस्टर के बाद लेटरल एग्जिट का भी ऑप्शन

  • BTech students: कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी एक दर्जन से ज्यादा माइनर कोर्स संचालित हो रहे हैं। भविष्य में समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, गणित जैसे विषयों में भी माइनर कोर्स शुरू किए जाएंगे।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाताWed, 23 Oct 2024 08:04 AM
share Share

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और संबद्ध संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अब समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान और गणित में माइनर डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े माइनर पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। इसे लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी एक दर्जन से ज्यादा माइनर कोर्स संचालित हो रहे हैं। भविष्य में समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, गणित जैसे विषयों में भी माइनर कोर्स शुरू किए जाएंगे। बीटेक चौथे सेमेस्टर में विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के समय माइनर्स या ऑनर्स डिग्री के चयन का विकल्प भर सकते हैं। हर माइनर्स या ऑनर्स डिग्री पाठ्यक्रम पांच विषयों और 18 से 20 क्रेडिट का एक ट्रैक होगा। चौथे से आठवें सेमेस्टर तक सामान्यता एक अतिरिक्त विषय के रूप में चलाया जाएगा। विद्यार्थी को मेजर डिग्री के साथ ही ऑनर्स के पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा। माइनर डिग्री मेजर डिग्री से अलग ब्रांच की होगी। ऑनर्स डिग्री मेजर डिग्री की विशेष ब्रांच होगी। कोई विद्यार्थी ऑनर्स डिग्री के पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाता तो उसकी मेजर डिग्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

छठे सेमेस्टर के बाद लेटरल एग्जिट ले सकेंगे

एकेटीयू में अब शैक्षिक सत्र 2024-25 के बाद विद्यार्थियों के पास लेटरल एग्जिट का भी विकल्प होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एग्जिट पॉलिसी बनाने के लिए समिति का गठन भी कर दिया गया है। समिति में प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, लायर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. राजीव अग्रवाल, अधिष्ठाता परास्नातक एवं शोध और अधिष्ठाता स्नातक अध्ययन का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें