Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech Mtech admission central university of jharkhand engineering admission 2024 jee mains 2024

CUJ BTech-MTech Admission: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में जेईई स्कोर से इंजीनियरिंग में एडमिशन, जानें पूरी डिटेल्स

  • Central University of Jharkhand: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को csab.nic.in या फिर cuj.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 07:10 AM
share Share

BTech-MTech Admission 2024: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) बी.टेक- एम.टेक कोर्सेज में इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। अगर आप भी इंजीनियरिंग करने का सपना देख रहे हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in या फिर cuj.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर, 2024 तक ओपन रहेगा।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन भी छात्रों के पास जेईई मेंस स्कोरकार्ड 2024 और अन्य योग्यताएं होंगी, वे इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंटीग्रेटेड बी.टेक- एम.टेक प्रोग्राम 5 साल का होता है, जिसमें स्टूडेंट्स को 10 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं। इससे स्टूडेंट्स को यह फायदा होता है कि वे कम समय में बी.टेक- एम.टेक दोनों की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें एम.टेक करने के लिए दोबारा से एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा।

किन-किन ब्रांच में इंटीग्रेटेड बी.टेक-एम.टेक कर सकते हैं-

1. मेटलर्जिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग

2. कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

3. सिविल इंजीनियरिंग

4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इंटीग्रेटेड बी.टेक-एम.टेक कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in या फिर cuj.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको जरूरी डिटेल्स डालकर करना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करना होगा।

5. इसके बाद कोर्स को सिलेक्ट कीजिए, जिसमें आपको एडमिशन लेना होगा।

6. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

7. अब आपको एप्लीकेशन फीस भरकर सबमिट करना होगा।

8. कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

योग्यता-

स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो। एससी/एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।

एडमिशन की प्रक्रिया जेईई मेंस परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड के आधार पर होगी।

एप्लीकेशन फीस-

जनरल,ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी/एसटी कैटेगरी के छात्रों को 400 रुपये फीस भरनी होगी। PWD कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें