Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech Exam: Questions of ddu BTech BBA and BSc Agriculture will be of descriptive type

BTech Exam : बीटेक , बीबीए और बीएससी कृषि के प्रश्न होंगे डिस्क्रिप्टिव टाइप

  • प्रश्न पत्रों के फार्मेट को लेकर डीडीयू प्रशासन ने तस्वीर साफ की है। बीए, बीएससी और बीकॉम में बहु विकल्पीय प्रश्न ही आएंगे। डीडीयू में विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 15 नवम्बर से प्रस्तावित है ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरFri, 11 Oct 2024 02:47 PM
share Share

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 15 नवम्बर से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों में बदलाव को लेकर बड़ी खबर आई है। अब बीएससी कृषि, बीटेक और बीएचएमसीटी के साथ ही बीबीए के सभी कोर्स की परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न आएंगे। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम समेत अन्य विषयों में पहले की तरह ही बहुविकल्पीय प्रश्न ही आएंगे।

डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के आदेश के क्रम में कुलसचिव हरिओम शर्मा ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यानी 15 नवम्बर से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में सम्बंधित विषयों में अब बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) नहीं आएंगे।

आदेश के मुताबिक बीएससी एजी, बीटेक, बीएचएमसीटी, बीबीए, बीबीए-हेल्थकेयर, बीबीए-लॉजिस्टिक्स, बीबीए-रिटेल, बीबीए हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म की परीक्षाएं अब व्याख्यात्मक स्वरूप में होंगी। विषम सेमेस्टर के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर के विद्यार्थियों पर भी यह लागू होगा। डीन कॉमर्स प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने बताया कि व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित (बीकॉम को छोड़कर) सभी कोर्स में अब प्रश्न व्याख्यात्मक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें