Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech and MA girls applied for UP Anganwadi recruitment 12th pass qualification sought

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में BTech और MA लड़कियों ने किया आवेदन, 12वीं पास मांगी गई थी योग्यता

  • यूपी के मुरादाबाद जिले के आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 362 पदों के लिए 15533 आवेदन आए है। इनमें स्नातक और परास्नातक वाले अधिक हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, आशुतोष मिश्रSat, 15 Feb 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में BTech और MA लड़कियों ने किया आवेदन, 12वीं पास मांगी गई थी योग्यता

रोजगार के लिए मारामारी की ये नई तस्वीर है। यूपी के मुरादाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए पद तो सिर्फ 362 घोषित किए गए हैं लेकिन इन पदों पर किस्मत आजमाने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। इतना ही नहीं केवल आठ हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय वाले इस पद के लिए महिलाएं अपनी एमए-बीटेक तक की डिग्री कुर्बान करने को तैयार हैं। मुरादाबाद जिले में इस समय आंगनबाड़ी के कुल 2770 केंद्र हैं। इनमें से महानगर समेत आठ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के कुल 362 पद खाली हैं। इसके लिए न्यूनतम अर्हता मात्र इंटरमीडिएट है। लेकिन आवेदकों की शैक्षिक योग्यता चौंकाने वाली है। आवेदकों में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और पीएचडी उपाधि वालों की लंबी फेहरिस्त है। अकेले 17 आवेदक बीटेक डिग्री धारक हैं। एमए, बीएड, एलएलबी की डिग्री वाली आवेदकों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है।

यह है वेतन और भत्ते

आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 8,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता है। जबकि, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री यानी सहायिका को 6,000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलता है। पर्यवेक्षकों का वेतन इससे अधिक है यानी सुपरवाइजरों को 20,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। कार्यकत्री को वेतन के अलावा कुछ अन्य लाभ और भत्ते भी मिलते हैं। एक स्तर पर इन्हें वेतन के अलावा बोनस भी मिलता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर पंजीकृत बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी होती है। तीन से छह साल के बच्चों को अक्षर ज्ञान देना होता है। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में सहयोग और धात्री को पोषाहार देने का काम भी उसी के जिम्मे है।

जनपद में आंगनबाड़ी केंद्र- 2770

कुल पंजीकृत बच्चे-267483

उम्र छह माह से तीन साल- 151744

तीन से पांच साल-91928

पांच से छह साल-19875

गर्भवती-22455

धात्री- 19571

ये भी पढ़ें:यूपी सहायक स्टोर कीपर और सचिव भर्ती में जनरल, OBC व EWS की कटऑफ समान

जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या ने कहा, '362 पदों के सापेक्ष 15533 आवेदकों की काउंसिलिंग की जा रही है। आय, जाति और निवास की जांच की जा रही है। प्रपत्र और आवेदन की जांच ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर की जा रही है। उसके बाद आवेदकों को विभाग की ओर से सूचना दी जाएगी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के मुकाबले उच्च शैक्षिक योग्यता वाले आवेदनों की संख्या हजारों में है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें