डीडीयू में BTech AI, MTech CS और MCA के 3 नए कोर्स होंगे शुरू, जानें कहां कितनी सीटें
- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में जल्द ही 3 नए कोर्स शुरू होंगे। इसमें बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमटेक कंप्यूटर साइंस और एमसीए शामिल है।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में जल्द ही तीन नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इसमें बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमटेक कंप्यूटर साइंस और एमसीए शामिल है। तीनों पाठ्यक्रमों को बोर्ड ऑफ स्टडीज से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इन्हें विद्या परिषद में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। बीटेक के विद्यार्थियों को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का भी विकल्प मिलेगा। इंजीनियरिंग संकाय के तहत इसका संचालन होगा, जिसमें शुरुआत में 60 सीटें होंगी। विश्वविद्यालय में एमटेक और एमसीए पाठ्यक्रम नहीं है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें होंगी। दोनों पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग संकाय के तहत संचालित होंगे।
वित्त समिति ने दी मंजूरी : विवि में नए सत्र में कुल छह कोर्स शुरू किए जाने को वित्त समिति ने मंजूरी दे दी है। वाणिज्य संकाय में कैपिटल मार्केट पर पीजी डिप्लोमा, जीएसटी पर सर्टिफिकेट कोर्स और होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में बीटेक एआई, एमटेक कंप्यूटर साइंस व एमसीए पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में भी तीन कोर्स शुरू होंगे। इनका प्रस्ताव विद्या परिषद की बैठक में रखा जाएगा। - प्रो. पूनम टंडन, कुलपति
एलयू के बीटेक, एमसीए कोर्स को एआईसीटीई से मान्यता
एलयू में अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के बीटेक और एमसीए पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हो गई है। इस उपलब्धि पर कुलपति ने संकाय के सभी शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई की मान्यता हमारे संस्थान की तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता को दर्शाती है।