BTech : बीटेक के लिए JEE Main के अलावा दे सकते हैं ये 6 पॉपुलर इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट, किसका निकला फॉर्म
- यहां हम जेईई मेन/ एडवांस्ड के अलावा उन 6 अन्य बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इंजीनियरिंग करने के लिए आजमा सकते हैं।
BTech Admission 2025: बीटेक एंट्रेंस के लिए जेईई मेन देश का सबसे पॉपुलर एग्जाम है। यह एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से आयोजित किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है। हर साल देश के करीब 11-12 लाख बच्चे जेईई मेन का फॉर्म भरते हैं इसलिए तगड़ा कॉम्पिटीशन रहता है। हालांकि एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एंट्री पाने का यह एकमात्र रास्ता नहीं है। यदि आप जेईई मेन में सफल नहीं हुए हैं या अन्य विकल्प तलाशना चाहते हैं, तो यहां हम जेईई मेन/ एडवांस्ड के अलावा उन 6 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इंजीनियरिंग करने के लिए आजमा सकते हैं।
1. बिटसैट (बीआईटीएसएटी- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट)
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी इसका आयोजन करता है। बिट्स पिलानी कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विषयों में बीटेक कोर्स कराता है। अभी सत्र 2025-26 एडमिशन के लिए इसकी तिथियों का ऐलान होना बाकी है।
2. वीआईटीईईई (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा)
इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराता है। यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विशेषज्ञताओं में बीटेक कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए परीक्षा 21-27 अप्रैल 2025 को होगा। आवदेन प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक जारी है।
3. एसआरएमजेईईई (एसआरएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा)
एसआरएमजेईईई एंट्रेंस देकर भी आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान यह एग्जाम कराता है और मेरिट के आधार पर दाखिला देता है। इसके लिए 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
तीन चरणों में होगा एग्जाम
चरण 1 (22 से 27 अप्रैल, 2025)
चरण 2 (12 से 17 जून, 20.25
चरण 3 (4 से 5 जुलाई, 2025)
एसआरएमआईएसटी कैंपस कट्टनकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम, तिरुचिरापल्ली, गाजियाबाद, सोनीपत और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। चरण 2 और 3 परीक्षाओं के लिए, एसआरएमजेईईई 2025 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 6 जून, 2025 और 30 जून, 2025 है।
4. महाराष्ट्र सीईटी ( MHT CET - Maharashtra Common Entrance Test)
महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिले के लिए यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीपीएड, बीएड, एमएड , एमपीएड , चार वर्षीय बीए /बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड, एमएड, एलएलबी जैसे कई कोर्सेज में दाखिला होता है।
5. केआईआईटीईई (केआईआईटी प्रवेश परीक्षा)
यह भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी बीटेक के एडमिशन केआईआईटीईई से लेता है। सत्र 2025 की प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है। केआईआईटीईई फेज I के लिए पंजीकरण 10 नवंबर, 2024 से 8 अप्रैल, 2025 तक कराया जा सकता है। केआईआईटीईई फेज I परीक्षा 16 अप्रैल, 2025 से 20 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
6. डब्ल्यूबीजेईई
पश्चिम बंगाल के टॉप कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र डब्ल्यूबीजेईई प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। इससे राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) इसे आयोजित करता है। इसकी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।