Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC sahayak urdu anuvadak exam 2024 admit card out on onlinebssccom bihar assistant urdu translator mains exam 2024

BSSC: सहायक उर्दू अनुवादक के लिए onlinebssc.com पर एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक

  • BSSC Sahayak Urdu Anuvadak 2024 Admit Card: BSSC ने सहायक उर्दू अनुवादक परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए onlinebssc.com पर जाना होगा। परीक्षा 29 अगस्त को होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 09:37 PM
share Share

Bihar Assistant Urdu Translator Mains Exam 2024 Admit Card: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने सहायक उर्दू अनुवादक मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाना होगा। बिहार सहायक उर्दू अनुवादक परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त, 2024 को होगा। इसके परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा।

बिहार सहायक उर्दू अनुवादक भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1,294 असिस्टेंट उर्दू ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। परीक्षा के दिन कैंडिडेट को परीक्षा सेंटर्स पर अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और वैलिड आईडी कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य होगा।

BSSC सहाय उर्दू अनुवादक मेंस परीक्षा 2024 के लिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारिख डालकर लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

BSSC सहायक उर्दू अनुवादक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड लिंक

कैंडिडेट एडमिट कार्ड पर लिखी इन डिटेल्स को जरूर चेक करें-

1. परीक्षा की तारीख और समय

2. उम्मीदवार का नाम

3. माता-पिता का नाम

4. परीक्षा सेंटर का पता

5. उम्मीदवार की जन्म तारीख

6. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

7. परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समय

8. परीक्षा क नाम

मेंस परीक्षा में दो पेपर देने होंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। हर एक पेपर का कुल अंक 100 होगा। मेंस परीक्षा का कुल अंक 200 होगा। पेपर-1 में उर्दू व्याकरण, उर्दू में संक्षिप्त नाम, पत्र और निबंध लेखन आएगा। पेपर-2 में हिंदी से उर्दू ट्रांसलेशन, उर्दू से हिंदी ट्रांसलेशन, इंग्लिश से उर्दू अनुवाद और इंग्लिश से हिंदी अनुवाद करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें