Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Inter Level Exam : Bihar BSSC 2nd Inter Exam will be cbt mode exam date update soon

BSSC Inter Level Exam : बिहार इंटर लेवल भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, लिखित परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी

  • BSSC Inter Level Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में होगा। आयोग ने कहा कि इसे मूल नोटिफिकेशन का हिस्सा माना जाए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 09:48 AM
share Share

BSSC 2nd Inter Level Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में होगा। आयोग ने कहा कि इसे मूल नोटिफिकेशन का हिस्सा माना जाए। गौरतलब है कि लाखों अभ्यर्थी इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि एग्जाम ओएमआर शीट (पेन पेपर मोड) पर होगा या फिर ऑनलाइन मोड में होगा। आपको बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 9 वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 में वैकेंसी निकाली थी। पहली इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ था। दूसरी इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया था। इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए साढ़े 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों को परीक्षा का इंतजार है। इस भर्ती में 12 हजार 199 रिक्तियों के लिए आवेदन लिए गए। एलडीसी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक और टैंक सहायक क्लर्क व अन्य पद भरे जाएंगे।  कुल 12199 वैकेंसी में 5503 पद अनारक्षित हैं। 1201 पद ईडब्ल्यूएस, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 एससी, 91 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद आरक्षित हैं। 

इससे पहले बीएसएससी ने ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार करने व सर्टिफिकेट को अपलोड करने का मौका दिया था।

कैसे होगा इस भर्ती में चयन 

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। 

एग्जाम पैटर्न

- प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट

विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। 

इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें