BSF Recruitment : बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे से जीडी कांस्टेबल भर्ती, 30 दिसंबर तक करें आवेदन
- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली है। इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कुल 275 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा।
BSF Recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली है। इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कुल 275 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक रिक्यूरमेंट वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है। यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए निकाली गई है।
पदों का विवरण-
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) 127
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला) 148
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। यह भर्ती स्पोर्टस कोटे के माध्यम से हो रही है, इसलिए स्पोर्टस कोटा जरूर होना चाहिए। उम्मीदवार अलग-अलग स्तरों के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया होना चाहिए।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
लंबाई- इस भर्ती के लिए पुरुषों की लंबाई 170 सेमी तो महिलाओं की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सैलरी- इन पदों पर पे स्केल लेवल 3 के अनुसार सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये तक होगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक रिक्यूरमेंट वेबसाइट जाना होगा।
होम पेज पर लेटेस्ट लिंक पर क्लिक करें।
BSF Constable GD Recruitment 2024 Under Sports Quota के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।