Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH 10th result 2025 : Haryana Board Class 10th Result will be after may third week

BSEH 10th result 2025 : हरियाणा बोर्ड रिजल्ट का उम्मीदवारों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे चेक

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार हैं। जिन स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
BSEH 10th result 2025 : हरियाणा बोर्ड रिजल्ट का उम्मीदवारों को इंतजार, ऐसे कर सकेंगे चेक

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार हैं। जिन स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि बोर्ड नतीजों के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं करता है। हरियाणा बोर्ड 10वीं 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। बोर्ड के अध्यक्ष की तरफ से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया गया है कि बोर्ड मई के बीच में यानी 15 मई के बाद नतीजे जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि नतीजे जारी करने के लिए बोर्ड को एग्जाम के बाद 45 दिनों का समय चाहिए होता है। इस साल हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुईं थी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर 10th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

- जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल कैसा रहा था 10वीं रिजल्ट

पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 16 मई को जारी कर दिया गया था। , रेगुलर स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत है, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स का 88.73 प्रतिशत है। इसके साथ ही 12वीं के रोगुलर परीक्षार्थियों का परीक्षा रिजल्ट 85.31 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा था। राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही जबकि निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें