BSEB sakshamta result : द्वितीय बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81 फीसदी से ज्यादा पास
- BSEB sakshamta result : सक्षमता परीक्षा कक्षा 1 से 5 में 81.45 फीसदी, 6 से 8 में 81.41 फीसदी, 9 से 10 में 84.20 फीसदी और 11 से 12 में 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए हैं।
BSEB sakshamta result : बिहार बोर्ड ने शनिवार को दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की। कक्षा 1 से 5 में 81.45 फीसदी, 6 से 8 में 81.41 फीसदी, 9 से 10 में 84.20 फीसदी और 11 से 12 में 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए हैं। परीक्षार्थी www.bsebsakshamta.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। 80713 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 65 हजार 716 पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 81.42 रहा। री-एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक आएगा। सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे।
तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की तिथियों का ऐलान
परिणाम की घोषणा के साथ बीएसईबी ने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का ऐलान भी कर दिया। तीसरी सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। 25 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी होगी। 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच फॉर्म भर सकेंगे। 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया था। नियोजित शिक्षकों को तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन सक्षमता परीक्षा देनी होगी। दो बार की ऑफलाइन सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। इसके बाद तीन और मौके मिलेंगे।
री-एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक
बिहार बोर्ड ने दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा (CTT) 23-26 अगस्त के बीच आयोजित की थी। लेकिन बोर्ड ने कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी एवं कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द कर दिया था। इसके बाद बिहार बोर्ड ने 13 नवंबर को स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा द्वितीय के अंतर्गत सात विषयों की पुनर्परीक्षा आयोजित की थी। सात विषय जिनमें कक्षा नौवीं- दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119,नृत्य (116) और फारसी (107) तो वहीं कक्षा 11वीं-12वीं में गृह विज्ञान (224 और इतिहास (225) विषय शामिल है। बोर्ड ने कहा है कि इसका रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जाएगा।
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
कुल 59 विषय
सक्षमता परीक्षा 2.0 में अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा हुई। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा हुई। छठी से आठवीं में 8 विषय, माध्यमिक (नवमीं से दसवीं) में 19 और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।