Hindi Newsकरियर न्यूज़bseb sakshamta pariksha third phase schedule released

BSEB Sakshamta Pariksha : सक्षमता परीक्षा तृतीय 26 से 31 दिसंबर तक, 26 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया होगी शुरू

  • आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3 के आयोजन से संबंधित घोषणा भी कर दी है। आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा सीबीटी के माध्यम से होगा। 26 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 Nov 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3 के आयोजन से संबंधित घोषणा भी कर दी है। आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा सीबीटी के माध्यम से होगा। 26 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से जिले के शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन 10 दिसंबर तक अग्रसारित किया जाएगा। मूल प्रवेश पत्र 19 दिसंबर को निर्गत किया जाएगा। वहीं सक्षमता तीन का परीक्षा फल 5 फरवरी तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के उपरांत औपबंधिक उत्तर कुंजी आपत्ति के लिए 14 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। श्री किशोर ने बताया कि 25 नवंबर को इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। जो शिक्षक अभ्यर्थी इस बार सफल नहीं हुए हैं उनके पास तृतीय में मौका है।

इस शैली पर होगी परीक्षा आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा तीन के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरई 1, टीआरई 2 और टीआरई 3 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएगी।

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया था। दो बार की सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जामिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 1.87 लाख टीचर पास हुए थे जबकि दूसरेचरण में 65716 शिक्षक पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें