Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Sakshamta Pariksha Result Live Updates: Bihar Sakshamta Pariksha Result ctt teacher Competency Test bsebsakshamta

BSEB Sakshamta Pariksha Result : जारी हुआ बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट, तीसरे चरण का भी ऐलान

  • BSEB Sakshamta Pariksha CTT Result Live Updates: बिहार बोर्ड आज दूसरी सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.bsebsakshamta.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, अभिषेक कुमारSat, 16 Nov 2024 01:53 PM
share Share

BSEB Sakshamta Pariksha Result Live Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों की दूसरी सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी www.bsebsakshamta.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने नतीजे जारी किए। कुल 81.42 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए। री-एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी होगा। परिणाम की घोषणा के साथ बीएसईबी ने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का ऐलान भी कर दिया। तीसरी सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। 25 नवंबर को विज्ञप्ति जारी होगी। 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच फॉर्म भर सकेंगे। 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे।

किस कक्षा वर्ग में कितने पास

कक्षा 1-5 में - 81.45 फीसदी पास

कक्षा 6-8 में - 81.41 फीसदी पास

कक्षा - 9-10 - 84.20 फीसदी पास

कक्षा 11-12 में - 71.41 फीसदी पास

Result Direct Link

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया था। नियोजित शिक्षकों को तीन बार ऑनलाइन और दो बार ऑफलाइन सक्षमता परीक्षा देनी होगी। दो बार की ऑफलाइन सक्षमता परीक्षा हो चुकी है। इसके बाद तीन और मौके मिलेंगे।

री-एग्जाम का रिजल्ट इस माह के अंत तक

बिहार बोर्ड ने दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा (CTT) 23-26 अगस्त के बीच आयोजित की थी। लेकिन बोर्ड ने कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी एवं कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द कर दिया था। इसके बाद बिहार बोर्ड ने 13 नवंबर को स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा द्वितीय के अंतर्गत सात विषयों की पुनर्परीक्षा आयोजित की थी। सात विषय जिनमें कक्षा नौवीं- दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119,नृत्य (116) और फारसी (107) तो वहीं कक्षा 11वीं-12वीं में गृह विज्ञान (224 और इतिहास (225) विषय शामिल है। बोर्ड ने कहा है कि इसका रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जाएगा।

सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक

कैटेगरी प्रतिशत

जनरल 40

पिछड़ा वर्ग (BC) 36.5

ईबीसी 34

एससी /एसटी/दिव्यांग / महिला 32

Direct Link

कुल 59 विषय

सक्षमता परीक्षा 2.0 में अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा हुई। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा हुई। छठी से आठवीं में 8 विषय, माध्यमिक (नवमीं से दसवीं) में 19 और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली गई।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB ) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें