दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में 81.42 शिक्षक सफल, इस बार परीक्षा समिति से जिला आवंटन नहीं
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 81.42 फीसदी शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 81.42 फीसदी शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
अभ्यर्थी वेबसाइट https//www.bsebsakshamta.com पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं। स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए 23 से 26 अगस्त तक द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 94.37 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया।
कक्षा 1-5 में शामिल 67,358 में से 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 6-8 में शामिल 8,232 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6,702 को कामयाबी मिली है। कक्षा 9-10 के 4,032 अभ्यर्थियों में 3,395 सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 11-12 में 1091 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 779 उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड की ओर से सात विषयों की पुनर्परीक्षा ली गई थी। उन सात विषयों को छोड़कर सभी विषयों का परिणाम जारी किया गया है। इन सात विषयों का परिणाम भी इस माह के अंत तक जारी होगा।
सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया इस बार के परिणाम में अभ्यर्थियों को जिला आवंटन समिति की ओर से नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला आवंटन के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से निर्णय लिया जाएगा। इस बार केवल उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण का जिक्र किया गया है। जबकि, पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों के परिणाम के साथ जिला का आवंटन भी किया गया था। आनंद किशोर ने बताया कि यह परीक्षाफल पूरी तरह औपबंधिक है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शिक्षा विभाग की ओर से काउंसिलिंग कराई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना दी जाएगी। जिला आवंटन से संबंधित जानकारी भी शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
सक्षमता परीक्षा प्रथम में 94.37 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। सक्षमता प्रथम की तुलना में सक्षमता द्वितीय में उत्तीर्णता प्रतिशत कम हैं। सक्षमता द्वितीय में 81.42 प्रतिशत शिक्षक अभ्यर्थी ही सफल हुए है। जो प्रथम की तुलना में 12.95 कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।