BSEB Sakshamta Admit Card : बिहार सक्षमता री-एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
- BSEB Sakshamta Admit Card : बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा के 7 विषयों के री-एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। www.bsebsakshamta.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB Sakshamta Admit Card : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी। बोर्ड ने प्रश्न पत्र में विसंगति को परीक्षा रद्द किए जाने का कारण बताया था। बोर्ड ने रद्द सातों विषयों की परीक्षा दोबारा लिए जाने की भी सूचना दी थी। बता दें कि सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अब सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 को दोबारा ली जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। शिक्षक अभ्यथी https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी एवं कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द कर दिया था।
इन सभी सातों विषयों की पुनर्परीक्षा निर्धारित तिथि को पुनर्निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से हस्ताक्षरित कराना होगा। बिना हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सभी डीपीओ स्थापना और डीईओ को सूचित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।