कब होगी तीसरी सक्षमता परीक्षा और कब से कर सकेंगे आवेदन, बिहार बोर्ड ने किया ऐलान
- Bihar sakshamta exam : तीसरी सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। 25 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी होगी। 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच फॉर्म भर सकेंगे।
दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा के परिणाम की घोषणा के साथ बीएसईबी बिहार बोर्ड ने शनिवार को तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया। तीसरी सक्षमता परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। 25 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी होगी। 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच फॉर्म भर सकेंगे। 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे। 5 फरवरी तक इसका परीक्षफल प्रकाशित करने का लक्ष्य है। इसमें बीपीएसी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए पांच बार सक्षमता परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया था। दो बार की सक्षमता परीक्षा हो चुकी है।
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिलेगा। इसके बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बहाल शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 1.87 लाख टीचर पास हुए थे जबकि दूसरे चरण में 65716 शिक्षक पास हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।