Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB sakshamta answer key : bihar sakshamta re exam answer key released bsebsakshamta

BSEB sakshamta : बिहार सक्षमता री-एग्जाम की आंसर-की आज होगी जारी, जानें रिजल्ट कब तक

  • BSEB sakshamta answer key : बिहार सक्षमता री एग्जाम की आंसर-की आज जारी होगी। 22 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 Nov 2024 08:48 AM
share Share

BSEB sakshamta answer key : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के सात विषयों की पुनर्परीक्षा की उत्तर कुंजी आज बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर देगी। इसके साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर रिस्पॉन्स शीट भी जारी होगा। वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर उत्तरकुंजी अपलोड रहेगी। उत्तर कुंजी पर 20 से 22 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 50 रुपये के हिसाब से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

मालूम हो कि सात विषयों नौवीं से 10वीं के विषयों में संगीत, हिंदी, गृह विज्ञान, नृत्य, फारसी और कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान, इतिहास की परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इन सात विषयों का भी परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा।

कैसा रहा रिजल्ट

हार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 81.42 फीसदी शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए 23 से 26 अगस्त तक द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 94.37 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया।

कक्षा 1-5 में शामिल 67,358 में से 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 6-8 में शामिल 8,232 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6,702 को कामयाबी मिली है। कक्षा 9-10 के 4,032 अभ्यर्थियों में 3,395 सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 11-12 में 1091 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 779 उत्तीर्ण हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें