BSEB: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है
- BSEB Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार कक्षा 6 की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं।
बिहार एसएवी (SAV) प्रवेश परीक्षा 2025 18 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी। 600 सफल लड़कों और 600 सफल लड़कियों के श्रेणी-वार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे 20 दिसंबर, 2024 को होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।
BSEB SAV कक्षा 6 मुख्य प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने वाले सफल उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड कल, 9 दिसंबर, 2024 को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों/माता-पिता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
मुख्य प्रवेश परीक्षा दो परीक्षा केंद्रों-कमला नेहरू गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, यारपुर और गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, गरदानीबाग में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।