BSEB Bihar Board Sent UP Exam Datesheet : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल
- Bihar Board Sent UP Exam dates : बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच होगी। जबकि सेंट-अप इंटर परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर 2024 तक होगी।
BSEB Bihar Board Sent UP Exam Datesheet 2024-2025 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए सेंटअप एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच होगी। जबकि सेंट-अप इंटर परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर 2024 तक होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी - सुबह 9.30 से 12.45 तक और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। आपको बता दें कि जो छात्र सेंटअप परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही वार्षिक परीक्षा 2025 में बैठने की अनुमति दी जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि फेल छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा 2025 में बैठने से वंचित कर दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय अंग्रेजी और सुधार कोटी के विद्यार्थी को सेंट-अप परीक्षा में शामिल नहीं होना होता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की डेटशीट ( BSEB Bihar Board Matric Sent-UP Time Table 2024-2025)
फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक)
सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा - दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक
19 नवंबर 2024
फर्स्ट शिफ्ट - मातृभाषा ( हिंदी (101), बांग्ला, मैथिली)
सेकेंड शिफ्ट - द्वितीय भारतीय भाषा ( संस्कृत, हिंदी (106), अरबी, फारसी, भोजपुरी)
20 नवंबर 2024
फर्स्ट शिफ्ट - विज्ञान
सेकेंड शिफ्ट - सामाजिक विज्ञान
21 नवंबर 2024
फर्स्ट शिफ्ट - गणित
सेकेंड शिफ्ट - अंग्रेजी (सामान्य)
22 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संस्कृत, गृह विज्ञान, ललित कला, नृत्य एवं संगीत)
सेकेंड शिफ्ट - ऐच्छिक विषय व्यावसायिक ट्रेड (सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, टेलीकॉम, ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी)
बिहार बोर्ड इंटर सेंटअप परीक्षा की डेटशीट ( BSEB Bihar Board Inter Sent-UP Time Table 2024-2025)
फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक)
सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा - दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक
11 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंटर साइंस- फिजिक्स, इंटर आर्ट्स - फिलॉस्फी, इंटर कॉमर्स - इंटप्रिन्योरशिप
सेकेंड शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - पॉल साइंस, इंटर कॉमर्स - अकाउंटेंसी, इंटर साइंस - केमिस्ट्री
12 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंटर साइंस- मैथ्स। इंटर आर्ट्स - मैथ्स।
सेकेंड शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - ज्योग्राफी, इंटर साइंस - बायो। इंटर कॉमर्स - बिजनेस स्टडीज।
13 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंग्लिश (सभी स्ट्रीम के लिए) - उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा विषय समूह-1 के तहत भाषा विषय या अतिरिक्त के रूप में चयनित किया है।
सेकेंड शिफ्ट - हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगथी, भोजपुरी ( सभी स्ट्रीम) । उन परीक्षार्थियों के लिए जिनके द्वारा विषय समूह-2 के तहत भाषा विषय या अतिरिक्त के रूप में चयनित किया है।
14 नवंबर 2024
फर्स्ट शिफ्ट - कंप्यूटर साइंस
सेकेंड शिफ्ट - वोकेश्नल - फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो, एग्रीकल्चर, मैथ्स, हिस्ट्री, बीएस, अकाउंटेंसी, ।
15 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंटर साइंस - एग्रीकल्चर। इंटर आर्ट्स - इको। इंटर कॉमर्स - इको।
सेकेंड शिफ्ट -इंटर आर्ट्स - साइकोलॉजी।
16 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - सोशियोलॉजी।
सेकेंड शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - म्यूजिक
18 नवंबर
फर्स्ट शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - हिस्ट्री
सेकेंड शिफ्ट - इंटर आर्ट्स - होम साइंस
यहां देखें पूरा शेड्यूल
परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिये जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थी प्रश्न हल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक की प्रविष्टि की हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर और मुहरयुक्त) और एक्सेल शीट में बनी सॉफ्ट कॉपी की सीडी डीईओ कार्यालय में 28 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया है
75 प्रतिशत उपस्थिति वाले ही दे सकेंगे परीक्षा
इंटर सेंट परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 75 है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होगा। अनुपस्थित रहने या अनुत्तीर्ण होने वाले पर मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। इंटर के लएि यहां से सभी विद्यालय 5 से 9 नवंबर तक प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।