BSEB: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से होगी
- Bihar Board Class 12th Sent up exam: बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सेंटअप परीक्षा में पास होने वाले छात्र ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
BSEB Intermediate setup exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर नवंबर में इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा ली जाएगी। इसके मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालयों में तैयारियां शुरू हो चुकी है। परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी।
समिति ने परीक्षा शुरू होने की तिथि की सूचना जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से विषयवार सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की भी जल्द जानकारी दी जाएगी। परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर संचालित होगी।
सभी डीईओ को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा : बोर्ड ने कहा है कि जांच परीक्षा आयोजन के लिए गोपनीय एजेंसी की ओर से सभी डीईओ को 30 से 4 नवंबर तक प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीईओ एजेंसी के प्रतिनिधि से प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रशीद देंगे और उसे सुरक्षित रखेंगे। वहीं बोर्ड ने सभी डीईओ को प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय के प्रधानों को 9 नवंबर तक प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रश्न पत्र लीक न हो इसकी जिम्मेवारी शिक्षण संस्थानों के प्रधान की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।