BSEB Bihar Board 2025: कक्षा दसवीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स
- BSEB Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 भरने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.Com पर जाना होगा।
BSEB Bihar Board 2025: बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर, 2024 है। बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.Com पर जाना होगा। इससे पगले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2024 थी।
सभी स्कूलों के हेड को BSEB कक्षा दसवीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2025 को आखिरी तारीख से पहले भरने होंगे। बच्चों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को स्कूल हेड/प्रिंसिपल ही भरेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।
बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए, सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1,010 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए, बीएसईबी आवेदन शुल्क 895 रुपये है। BSEB बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं 2025 परीक्षा पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।
बीएसईबी के अनुसार, छात्र बीएसईबी कक्षा 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को पूरा करते समय किसी भी समस्या या असुविधा का सामना करने या परीक्षा के पैसे जमा करने में समस्या होने पर आधिकारिक हेल्पलाइन 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।