BSEB Bihar Board 10th Answer Key : बिहार बोर्ड मैट्रिक आंसर-की जारी, Direct Link
- BSEB Bihar Board 10th Answer Key : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th Answer Key : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है। बीएसईबी 10वीं परीक्षा में बैठे विद्यार्थी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर-की बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। वे अपने उत्तरों का मिलान कर इस सेक्शन में अपने मार्क्स का अंदाजा भी लगा सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की आंसर-की में कोई आपत्ति है तो वह समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि 10 मार्च को शाम 5 बजे तक ही आंसर-की पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिगार्डिंग आंसर की मैट्रिक एग्जाम 2025 लिंक या http://objection.biharboardonline.com पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां किसी माध्यम से दर्ज की जाएंगी तो उस पर विचार नहीं होगा। मालूम हो कि 50 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं जिसमें ओएमआर आधारित उत्तर पत्र का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों के द्वारा दिए गए उत्तर के मूल्यांकन के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों का उत्तर कुंजी तैयार कराया गया है।
BSEB Bihar Board 10th Answer Key : कैसे दर्ज कराएं आपत्ति
- objection.biharboardonline.com पर जाएं।
- क्लास सेलेक्ट करें। रोल नंबर व रोल कोड डालें।
- लॉग इन करें। आंसर-की चेक करें व आपत्ति दर्ज करें।
मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 10 मार्च तक होगा। परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलीं। बीएसईबी अध्यक्ष ने कुछ दिन पहले कहा था कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, जबकि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में आएंगे। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए 15,85,868 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।