Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th 12th exam toppers will get 1 lakh rupees and laptop matric inter topper

Bihar Board : बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के 75 टॉपरों को मिलेंगे 10 हजार से 1 लाख रुपये और लैपटॉप

  • बिहार बोर्ड 3 दिसंबर को टॉपरों को सम्मानित करेगा। इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक के 75 मेधावियों को इनाम मिलेगा। इसमें इंटर के तीनों संकाय में टॉप पांच में 24 विद्यार्थी तो मैट्रिक के टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाFri, 22 Nov 2024 07:58 AM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधा दिवस समारोह 2024 का आयोजन 3 दिसंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर किया जाएगा। इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के 75 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें इंटर के तीनों संकाय में टॉप पांच में 24 विद्यार्थी तो मैट्रिक के टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें इंटर में विज्ञान में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप पांच में आठ व आर्ट्स के टॉप पांच में पांच विद्यार्थी शामिल हैं।

मैट्रिक में राज्यभर में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले विद्यार्थियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाना है। इस मौके पर पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे और विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के बेहतर संचालन में बेहतर योगदान देने वाले जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

दूसरा स्थान पाने वाले को 75-75 हजार रुपये मिलेंगे

इंटर में वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थानप्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें अपने आगे की पढ़ाई को बेहतर ढंग से जारी रखने के लिए लैपटॉप, किंडल इ बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

चौथा- पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें