Bihar board date sheet: अब बिहार बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट का इंतजार
- यूपी बोर्ड और सीबीएसई की डेटशीट आने के बाद अब बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं। बिहार बोर्डी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है।
यूपी बोर्ड और सीबीएसई की डेटशीट आने के बाद अब बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं। अभी तक बिहार बोर्ड इंचर और मैट्रिक के एग्जाम डेट्स को लेकर किसी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। बिहार बोर्डी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकेगी। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ऐसा बोर्ड है जो सबसे पहले एग्जाम कराता है और रिजल्ट भी सबसे पहले जारी कर देता है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल बिहार बोर्ड ने 4 दिसंबर को बिहार बोर्ड एग्जाम की तारीख जारी की थी। साल 2024 में 1 फरवरी से 12 फरवरी तक 12वीं और 23 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षाओं समाप्त हो गई थीं। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया गया था। तीनों स्ट्रीम का पास फीसदी 87.21 था, जो पिछले पांच सालों में अधिक था। बिहार बोर्ड परीक्षा क्लास 10 और 12 का टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में दिसंबर 2024 में जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
आपको बता दें कि अभी बिहार बोर्ड की मैट्रिक की सेंटअप परीक्षाएं चल रही हैं। बिहार बोर्ड इंटर की सेंटअप परीक्षाएं समाप्त हो गईहैं। बिहार बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। बिहार बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स-
1- बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 चेक करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं
2- बिहार बोर्ड वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं टाइमटेबल का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3- इसके बाद बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट का पीडीएफ खुल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।