Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 9th, 11th Exam Date 2025 released check complete time table here

BSEB 9th, 11th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल

  • BSEB 9th, 11th Exam Date 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 9वीं, 11वीं की फाइनल परीक्षा, 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च को समाप्त होंगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
BSEB 9th, 11th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल

BSEB Class 9th Exam Datesheet 2025 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 9वीं, 11वीं की फाइनल परीक्षा, 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी और 25 मार्च को समाप्त होंगी।

परीक्षा को सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:15 या 12:45 बजे समाप्त होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होगी और पेपर की लंबाई के आधार पर शाम 4:45 बजे या 5:15 बजे समाप्त होगी।

पहले दिन छात्र पहली पाली में मातृभाषा के पेपर के लिए और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान के पेपर के लिए उपस्थित होंगे। अंतिम दिन, वे पहली और दूसरी पाली में ऐच्छिक और ऐच्छिक (व्यावसायिक ट्रेड) पेपर देंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 11वीं की डेटशीट 2025 भी जारी कर दी है। कक्षा 11वीं की परीक्षा 17 मार्च 2025 से शुरू होंगी और 25 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा।

बिहार कक्षा 9वीं परीक्षा की डेटशीट 2025-

20 मार्च 2025- मातृभाषा, सामाजिक विज्ञान

21 मार्च 2025- गणित, अंग्रेजी (सामान्य), गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)

24 मार्च 2025- द्वितीय भारतीय भाषा, विज्ञान

25 मार्च 2025- ऐच्छिक विषय, ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड)

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन पूरा हो चुका है। परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। अब परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट घोषित होने पर, उम्मीदवार results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

अनंतिम उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति विंडो 5 मार्च को शाम 5 बजे बंद हो गई है। बिहार बोर्ड 12 वीं की अंतिम परीक्षा राज्य भर के 1677 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12.92 लाख छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। 12,92,313 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।