BSEB 10th Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक व्यावसायिक ट्रेड परीक्षा देना अनिवार्य , पास होना नहीं
- बिहार बोर्ड मैट्रिक व्यावसायिक ट्रेड की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है, पास होना नहीं। मैट्रिक परीक्षा 2025 में व्यावसायिक ट्रेड वाले विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए यह निर्देश दिया गया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक व्यावसायिक ट्रेड की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है, पास होना नहीं। मैट्रिक परीक्षा 2025 में व्यावसायिक ट्रेड वाले विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए यह निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर समेत सूबे के सभी जिलों के चिन्हित विद्यालयों को रिटेल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे अलग-अलग ट्रेड माध्यमिक में दिए गए हैं। इन विद्यालयों के परीक्षार्थियों को किसी एक व्यावसायिक ट्रेड में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्राप्तांक में इसकी परीक्षा में मिले अंकों की गणना नहीं की जाएगी। यानि व्यावसायिक ट्रेड में मिले अंक से श्रेणी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसका अंक रिजल्ट में अंकित रहेगा, लेकिन बच्चे इसमें अगर फेल होते हैं तो उनके रिजल्ट पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सभी जिले के डीईओ को निर्देश दिया गया है कि डमी एडमिट कार्ड के समय ही इसकी जांच करा लें कि संबंधित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर व्यावसायिक ट्रेड अंकित हैं या नहीं।
व्यावसायिक ट्रेड में शामिल नहीं होने पर रिजल्ट होगा पेंडिंग
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आईटी विषयों -ट्रेडों की ऐच्छिक विषय के रूप में पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। जिले में जिला स्कूल समेत अन्य स्कूलों में व्यावसायिक ट्रेड चल रहे हैं। चिन्हित विद्यालयों में इस विषय- ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा किसी एक विषय-ट्रेड का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। डमी एडमिट कार्ड में अगर यह विषय नहीं है तो संबंधित स्कूल इसमें सुधार करवाएंगे। संबंधित ट्रेड में शामिल नहीं होने पर परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेडिंग हो जाएगा। पांच दिसम्बर तक इसे सही करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।