Hindi Newsकरियर न्यूज़BSc Nursing : Rajasthan RUHS cancels BSc exams due to paper leak

BSc Nursing : RUHS में बीएससी नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम रद्द

  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर के बी.एससी. नर्सिंग कोर्स की परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी है।

Pankaj Vijay वार्ता, जयपुरTue, 28 Jan 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
BSc Nursing : RUHS में बीएससी नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम रद्द

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर के बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर की 23, 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र की गोपनीयता भंग होने की सूचना पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिये एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। विश्वविद्यालय के आधिकारिक सू्त्रों ने सोमवार को कहा कि छात्रहित में इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

सूत्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के एप्लाइड एनाटोमी एण्ड एप्लाइड फिजियोलॉजी, द्वितीय सेमेस्टर के एप्लाइड बायोकेमेस्ट्री एण्ड एप्लाइड न्यूट्रीशन एण्ड डाइटेक्टिस और तृतीय सेमेस्टर के एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी एण्ड इंफेक्शन क्रंट्रोल इन्क्लूडिंग सेफ्टी विषय की 23, 24 एवं 25 जनवरी को परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पाया गया कि इन विषयों की जो परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, उनके प्रश्न पत्रों के केवल थ्योरी-बेस्ट सेक्शन में शामिल कुछ प्रश्नों की हाथ से लिखि कॉपी छात्रों के बीच पहले ही फैल गई थी।

सूत्रों ने बताया कि इनमें बहु विकल्प प्रश्न शामिल नहीं हैं। फिर भी इन परीक्षाओं की गोपनीयता एवं छात्र हितों के दृष्टिगत इस प्रकरण को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। आगामी परीक्षाएं विधिवत् रूप से संचालित होंगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस SI पेपर लीक: 11 ट्रेनी SI सस्पेंड, ऐक्शन में भजनलाल सरकार

सूत्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा मामले की जांच के लिये पुलिस आयुक्तालय, जयपुर में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। साथ ही, आंतरिक जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी गई है। निरस्त परीक्षाओं के पुनः आयोजन के संबंध में नवीन तिथियों की सूचना यूनिवर्सिटी द्वारा शीघ्र ही यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

उधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के कुछ अंश की हस्त लिखित प्रति छात्रों के बीच परीक्षा से पूर्व प्रसारित हुई है। इस मामले को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके इसके मूल स्रोत और इसके प्रसार में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान करते हुए 24 घंटों के भीतर इस मामले में जयपुर पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकार सभी शैक्षणिक संस्थानों की परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इस मामले में त्वरित एवं गहराई से जांच की जायेगी और इसमें शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें