Hindi Newsकरियर न्यूज़BSc Nursing : Planning to study nursing abroad Dont miss out on checking these five best universities of the world

विदेश से नर्सिंग कोर्स करना चाह रहे हैं? ये हैं दुनिया की 5 बेस्ट यूनिवर्सिटी

  • यदि आपने नर्सिंग को करियर बनाने की ठान ली है और विदेश के किसी अच्छे संस्थान से मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए शीर्ष 5 वैश्विक संस्थानों पर नजर डालें-

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना महामारी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने जॉब मार्केट की दुनिया पूरी तरह बदल दी है। एआई के चलते बदलते दौर में आज हर युवा ऐसा करियर चाहता है कि जिसकी भविष्य में मांग बनी रहे। ऐसी फील्ड में भविष्य बनाया जाए जिसमें नौकरियों की भरमार हो। एमबीबीएस में एडमिशन न हो पाने की स्थिति में आजकल युवा सुरक्षित करियर के लिए बेशुमार संभावनाओं से भरे नर्सिंग फील्ड को अपना रहे हैं। दुनिया भर में हेल्थकेयर सेक्टर में खूब जॉब्स हैं। अगर आपमें स्वास्थ्य देखभाल और मरीजों की सेवा करने का जुनून है तो यह करियर आपका इंतजार कर रहा है। नर्सिंग के क्षेत्र में कोर्स करने के बाद आपके लिए सबसे पहले निजी अस्पतालों के द्वार खुल जाते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा भी भर्तियां निकाली जाती हैं जिनमें भाग लेकर आप सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

विदेश में मौका

यदि आपने नर्सिंग को करियर बनाने की ठान ली है और विदेश के किसी अच्छे संस्थान से मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए शीर्ष 5 वैश्विक संस्थानों पर नजर डालें, इन्हें विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के नए संस्करण में दुनिया भर के संस्थानों में टॉप स्थान दिया गया है।

नर्सिंग के लिए दुनिया के शीर्ष 5 संस्थान इस प्रकार हैं:

1. पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय

संयुक्त राज्य अमेरिका के फिलाडेल्फिया में स्थित पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय नर्सिंग कोर्स के लिए नंबर वन संस्थान है। संस्थान का कुल स्कोर 97.7 है।

2. किंग्स कॉलेज लंदन

किंग्स कॉलेज लंदन नर्सिंग की पढ़ाई के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची में दूसरे स्थान पर आता है। रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर काबिज किंग्स कॉलेज लंदन का कुल स्कोर 97.2 है।

3. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है और नर्सिंग कोर्स के लिए तीसरे टॉप संस्थान का दर्जा दिया गया है। संस्थान का कुल स्कोर 92.8 है।

4. वाशिंगटन विश्वविद्यालय

संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल में वाशिंगटन विश्वविद्यालय नर्सिंग के लिए विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची में चौथे स्थान पर आता है। वाशिंगटन विश्वविद्यालय का कुल स्कोर 91.6 है।

5. टोरंटो विश्वविद्यालय

नर्सिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची में पांचवें स्थान पर टोरंटो विश्वविद्यालय है। नर्सिंग कैटेगरी में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में वैश्विक स्तर पर यह 5वें स्थान पर है। रैंकिंग में टोरंटो विश्वविद्यालय का कुल स्कोर 89.9 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें