BSc Nursing : बीएससी नर्सिंग 1392 सीटों पर दाखिले को काउंसलिंग आज से, मैनेजमेंट कोटा की सीटें होल्ड पर
- उत्तराखंड के सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से आज से काउंसलिंग शुरू की जा रही है।
उत्तराखंड के सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से शुक्रवार से काउंसलिंग शुरू की जा रही है। प्रबंधन ने गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। सरकार से निजी कॉलेजों की सीटों का बंटवारा नहीं होने के चलते फिलहाल स्टेट कोटे की सरकारी की सभी सीटें और निजी कॉलेजों की 50 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी। उधर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्स में काउंसलिंग दस सितंबर से चल रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक, प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों की 1392 सीटों पर काउंसलिंग शुरू की जा रही है। 438 सीटें सरकारी, 954 सीटें निजी कॉलेजों की हैं। उन्होंने बताया कि निजी कॉलेजों की मैनेजमेंट कोटा की सीटें फिलहाल होल्ड रहेंगी। इस बाबत सरकार की ओर से आदेश आने के बाद ही फैसला हो पाएगा।
बाजपुर में नर्सिंग कॉलेज शुरू प्रदेश में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज और बढ़ गया है। बाजपुर में 58 नर्सिंग सीटों के साथ कॉलेज का पहला सत्र शुरू होगा। इससे उत्तराखंड के युवाओं को लाभ मिल सकेगा।
- एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से कराई जाएगी काउंसलिंग, सूचना जारी
- प्राइवेट में मैनेजमेंट कोटे की सीटें होल्ड, स्टेट कोटे की सीटों पर प्रक्रिया होगी
इस तरह रहेगा शेड्यूल
- ऑनलाइन पंजीकरण, फीस भुगतान एवं च्वाइस फिलिंग 20 सितंबर सुबह 11 बजे से 26 सितंबर पांच बजे तक
- डाटा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया 27 से लेकर 28 सिंतबर तक
- रिजल्ट 29 सितंबर
- विभिन्न कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर
छात्र-छात्राओं का लंबा इंतजार खत्म
कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के निर्देश पर काउंसलिंग शुरू करने की प्रक्रिया की गई है। क्योंकि, आईएनसी की ओर से 30 सितंबर तक काउंसलिंग कराने का आदेश है। लिहाजा, छात्र-छात्राएं काउंसलिंग से जुड़ी सूचना, पंजीकरण शुल्क, सीटों की संख्या आदि से जुड़ी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।