Hindi Newsकरियर न्यूज़BSc Nursing: Colleges Nursing students will have to pay Rs 3000 every month for internship

BSc Nursing: नर्सिंग छात्रों की इंटर्नशिप के लिए हर महीने देने होंगे 3000 रुपये

  • दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इंटर्नशिप के लिए नर्सिंग कॉलेजों को ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रतिमाह तीन हजार रुपये जमा कराने होंगे। नियमों के तहत पहले नर्सिंग कॉलेज में पंजीकरण कराना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनThu, 28 Nov 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इंटर्नशिप के लिए नर्सिंग कॉलेजों को ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रतिमाह तीन हजार रुपये जमा कराने होंगे। नियमों के तहत पहले नर्सिंग कॉलेज में पंजीकरण कराना होगा और उसी के साथ शुल्क भी अदा करना होगा। फिर इसी हिसाब से छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप के लिए आते हैं। लेकिन, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं रहता, जिसे लेकर पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसलिए, प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बुधवार को विभिन्न कॉलेजों के संचालकों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत ही सीटें आवंटित होंगी और शुल्क भी समय पर जमा कराना होगा। इस दौरान एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट एवं प्रशासनिक समन्वयक डॉ. आरपी खंडूरी मौजूद रहे।

सूरतेहाल नर्सिंग इंचार्जों को नहीं पता कितने हैं इंटर्न

नर्सिंग इंटर्न को लेकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। यहां नर्सिंग इंचार्जों को यह नहीं पता कि उनके अधीन कितने इंटर्न हैं। लिहाजा, एमएस, डीएमएस और एएनएस से कहा गया कि इसकी ठोस व्यवस्था बनवाना सुनिश्चित करें और बेड के हिसाब से इंटर्न वार्डों के लिए आवंटित किए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें