Hindi Newsकरियर न्यूज़BRABU Part 3 Result : BRABU result declared for Part 3 exams marksheet marks

BRABU Part 3 Result : बीआरएबीयू पार्ट 3 का रिजल्ट brabu.net पर जारी, Direct Link

  • BRABU Part 3 result 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीआरएबीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-24 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम परीक्षाओं के पार्ट 3 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on
BRABU Part 3 Result : बीआरएबीयू पार्ट 3 का रिजल्ट brabu.net पर जारी, Direct Link

BRABU Part 3 result 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीआरएबीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-24 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम टीडीसी (3 वर्षीय डिग्री कोर्स) परीक्षाओं के पार्ट 3 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नतीजे बीआरएबीयू की आधिकारिक वेबसाइट brabu.net पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना कॉलेज का चयन कर और रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं। पार्ट 3 एग्जाम 23 अगस्त से 5 सितंबर तक हुए थे। अगर रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है तो छात्र 0621 2243071 पर फोन कर विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

परिणाम देखने के बाद छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऑरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने संबंधित कॉलेजों में जाकर लेनी होगी।

Result Direct Link

यूं चेक करें रिजल्ट

- बीआरएबीयू की आधिकारिक वेबसाइट brabu.net पर जाएं।

- होमपेज पर पार्ट 3 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

- अपना कोर्स (बीए, बीएससी या बीकॉम) चुनें और मांगी गई डिटेल्स डालें।

- सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें