बिहार लोक सेवा आयोग ने एक साथ जारी किए कई रिजल्ट
- बिहार लोक सेवा आयोग ने 6 दिसंबर, शुक्रवार को एक साथ कई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आयोग ने माध्यमिक शिक्षक/उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य/उप प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती के लिए प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल जारी किया है।
BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग ने 6 दिसंबर, शुक्रवार को एक साथ कई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आयोग ने माध्यमिक शिक्षक/उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य/उप प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती के लिए प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल जारी किया है। इसके साथ ही आयोग ने सहायक वास्तुविद् प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित उम्मीदवारों की औपबंधिक सूची जारी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षक/उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य/उप प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती के लिए प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त, 2024 को किया गया था। माध्यमिक शिक्षक/उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 233 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में कुल 103 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य (लिखित) परीक्षा की सूचना अलग से पक्राशित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य(लिखित) परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा।
प्राचार्य/उप प्राचार्य भर्ती परीक्षा में कुल 13 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कुल 4 उम्मीदवारो को सफलता मिली है। मुख्य (लिखित) परीक्षा की सूचना अलग से पक्राशित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य(लिखित) परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा।
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक वास्तुविद् प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित उम्मीदवारों की औपबंधिक सूची भी जारी की है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई, 2024 को किया गया था। दस्तावेज सत्यापन के बाद 103 उम्मीदवारों की औपबंधिक सूची जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।