Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 3 omr sheet and response sheet will release on 18 september on bpsc.bih.nic.in

BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 ओएमआर शीट इस दिन होगी जारी, जानें डिटेल्स

  • BPSC TRE 3.0 OMR Sheet: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 और असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है । 18 सितंबर को ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट जारी होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:40 PM
share Share

BPSC TRE 3.0 OMR Sheet: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 और असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 के संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयोग ने यह जानकारी दी है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0, जिसका आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक किया गया था और असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024, जिसका आयोजन 18 जुलाई, 2024 को किया गया था। दोनों ही परीक्षाओं की ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट आयोग 18 सितंबर को जारी करेगा, कैंडिडेट 24 सितंबर, 2024 तक ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट चेक करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 और असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद उम्मीदवारों को डैशबोर्ड पर जाकर लॉग इन करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट ओपन हो जाएगी।

4. अब आप ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट को ध्यान से चेक कीजिए।

5. अब आप ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड कर लीजिए।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 और असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

उम्मीदवारों को बता दें कि ओएमआर शीट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 24 सितंबर, 2024 तक ही उपलब्ध रहेगी, उम्मीदवार इसके बाद ओएमआर शीट को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ओएमआर शीट एवं रिस्पॉन्स शीट पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 27 सितंबर तक का समय दिया गया है, उन्हें अपनी आपत्ति examcontroller-bpsc@gov.in पर दर्ज करनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें