BPSC TRE PGT Result 3.0 Out: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3.O रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी Direct link
- BPSC TRE 3.0 result 2024 out: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के 24 हजार 811 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है।
BPSC TRE PGT Result 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के 24 हजार 811 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट में बैकलॉग रिक्ति को भी शामिल किया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विषयवार चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी की गई है। साथ ही विषयवार कटऑफ भी जारी की गई है।
कक्षा 11वीं-12वीं के शिक्षा विभाग में हिन्दी विषय में 1130 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, वहीं उर्दू में 586 उम्मीदवार, अंग्रेजी में 972 उम्मीदवार, संस्कृत में 363 उम्मीदवार, बांग्ला में 7 उम्मीदवार, मैथिली में 19 उम्मीदवार, गणित में 779 उम्मीदवार, फिजिक्स में 441 उम्मीदवार, कैमिस्ट्री में 273 उम्मीदवार, बोटनी में 566 उम्मीदवार, जूलॉजी में 625 उम्मीदवार, इतिहास में 1746 उम्मीदवार, राजनीतिक विज्ञान में 991 उम्मीदवार, भूगोल में 407 उम्मीदवार, इकोनॉमिक्स में 339 उम्मीदवार और कम्प्यूटर साइंस में 906 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
इसमें संगीत में 918, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, गणित में 1220, रसायन शास्त्र में 3742, मैथिली में 188, प्राकृत में 153, पाली में 87, इतिहास में 1752, अर्थशास्त्र में 339, मनोविज्ञान में 1430, राजनीति शास्त्र में 1281, व्यवसाय में 443, मगही में 106, भोजपुरी में 186, दर्शनशास्त्र में 121, गृहविज्ञान में 593, संस्कृत में 919, भूगोल में 407, वनस्पति शास्त्र में 1485, जंतु विज्ञान में 777, भौतिकी में 1961, हिंदी में 1358, फारसी में 311, बांग्ला में 24, उर्दू में 1214, लेखा में 212, अंग्रेजी में 1851, समाज शास्त्र में 462, अरबी में 190 तथा कंप्यूअर में 931 पद शामिल हैं।
किस कैटेगरी की कितनी वैकेंसी-
अनारक्षित - 7049
अनारक्षित महिला - 2354
ईडब्ल्यूएस - 1348
ईडब्ल्यूएस महिला - 297
एससी - 6483
एससी महिला- 981
एसटी / एसटी महिल - 484/02
ईबीसी / ईबीसी महिला - 4952/675
बीसी - 3276
बीसी महिला - 400
पिछड़े वर्ग की महिला - 1219
इससे पहले बीपीएससी टीआरई वर्ग 1-5 में रिक्त 25505 पदों के लिए 21911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वर्ग 6-8 में 18973 पदों के लिए 16989 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
काउंसलिंग शेड्यूल
टीआरई 3.0
वर्ग 1-5 के स्कूल टीचर 21911 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।
वर्ग 6-8 के स्कूल टीचर 16989 - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।
वर्ग 9-10 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।
वर्ग 11-12 के स्कूल टीचर - 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।