Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC topper story know how jyoti kumari cleared bpsc exam and got 203 rank

BPSC Topper Story: सीवान की ज्योति कुमारी ने किया BPSC में कमाल, माँ को दिया सफलता का श्रेय

  • BPSC topper success story: बीपीएससी परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है और कामयाबी का परचम लहराया है। बीपीएससी परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है और कामयाबी का परचम लहराया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Success Story: “मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।”

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बीपीएससी परीक्षा में सीवान की ज्योति कुमारी ने भी सफलता हासिल की है और कामयाबी का परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें- बिहार लोक सेवा आयोग में गया के लाल ने लहराया सफलता का परचम, दूसरी रैंक प्राप्त कर किया कमाल

बीपीएससी परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल करने वाली ज्योति ने सफलता का श्रेय अपनी मां सावित्री देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि मेरी मां वर्किंग वूमन हैं लेकिन उन्होंने अपने काम के साथ मेरे करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई।

ज्योति कुमारी सीवान जिले के भगवानपुर इलाके में स्थित मघरी की रहने वालीं हैं। ज्योति के पिता का नाम उमेश कुमार सिंह हैं। वहीं, उनकी मां सावित्री सिंह गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित दिघवा दुबौली मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं। ज्योति के दादा रामेश्वर सिंह भी प्रधानाध्यापक रह चुके हैं। ज्योति ने हाईस्कूल की पढ़ाई मशरख से की है। इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई केमिस्ट्री और मास्टर्स की पढ़ाई इन्होंने सोशियोलॉजी से की हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के शिवम तिवारी ने किया BPSC में कमाल, टॉप 3 में बनाई जगह

कुछ समय से ये सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं। अब ज्योति ने 69वें बीपीएससी में राजस्व अधिकारी का पद हासिल कर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। मशरख पूरब टोला निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह और चिंता देवी की पोती ज्योति कुमारी ने अपनी सफलता पर परिवार को शुक्रिया कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें